1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Speaker Om Birla की बेटी Anjali Birla पिता के रसूख के चलते IAS बन गईं?

Loksabha Speaker Om Birla की बेटी Anjali Birla पिता के रसूख के चलते IAS बन गईं?

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Speaker Om Birla की बेटी Anjali Birla पिता के रसूख के चलते IAS बन गईं?

नई दिल्ली : IAS, नाम तो आपने सुना ही होगा। ये नाम काफी नहीं, क्योंकि इसे लेकर आपको जी तोड़ मेहनत करने पड़ते है। दिन दुगुणा रात चौगुणा पढ़ाई करने पड़ते हैं, फिर फॉर्म भरते हैं। इसके बाद आप तीन चरणों में अपनी काबिलियत साबित कर, IAS बनते है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर वायरल हो रहीं है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि बिना UPSC परीक्षा दिये लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि बिरला IAS बन गई।

Om birla

आपको बता दें कि इसे लेकर ट्वीटर पर तरह-तरह के दावे किये जा रहे है। एक ट्वीटर यूजर लक्ष्मी सिंह लिखती हैं कि ‘नई IAS साहिबा। बिना परीक्षा दिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भाजपा वाले की पुत्री, जिन्हें आरक्षित कोटे में से किसी को हटाकर जॉइनिंग दे दी गई है।’

tweet

फेसबुक पर भी किया जा रहा दावा

इसी तरह से फेसबुक यूज़र बबलू खिची ने भी अपने पोस्ट में दावा किया है कि ‘अब IAS भी काबलियत से नहीं बल्की रसूक से बनेंगे, ये वाक़ई चिन्ता का विषय है। नई IAS साहिबा। बिना परीक्षा दिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भाजपा वाले की पुत्री, जिन्हें आरक्षित कोटे में से किसी को हटाकर जॉइनिंग दे दी गई है। ‘ बता दें कि बबलू खिची के फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक़, वो मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के सचिव हैं।

facebook page

अंजलि के इंटरव्यू पर भी उठा रहे सवाल

‘आई सपोर्ट तेजस्वी यादव’ नाम से बने फेसबुक पेज पर भी एक पोस्ट है, जिसमें लिखा है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला पहले ही प्रयास में बनीं IAS (वो भी बिना परीक्षा दिए)। इंटरव्यू में पहला सवाल आपके पिताजी क्या करते हैं? जवाब पिता ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष हैं। उसके बाद दूसरा सवाल और क्या हुआ होगा?

anjali birla

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें इस दावे की पड़ताल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें जब इस खबर के दावों का पड़ताल किया गया, जिसमें पता चला कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट 4 अगस्त 2019 को घोषित किया था। इसमें कुल 927 वैकेंसीज़ के लिए 829 अभ्यर्थियों का रिज़ल्ट जारी किया गया था। शेष बचे हुई 98 सीटों पर UPSC ने 5 जनवरी 2021 को अपनी रिज़र्व लिस्ट यानी आरक्षित सूची में से 89 कैंडिडेट्स के नाम जारी किए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...