उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस हत्याकांड में कल एमपी से पकड़े गए विकास दुबे को सुबह एनकाउंटर में मार दिया गया है।
आपको बता दे कि अचानक से हुए इस एनकाउंटर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक ट्वीट कर इस पूरे घटनाक्रम पर सवाल खड़े किये है।
तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वाह ! ये उम्मीद तो बिल्कुल नहीं थी। और फिर लोग कहते हैं कि बॉलीवुड की कहानियां सच्चाई से बेहद दूर होती हैं।
तापसी पन्नू के इस ट्वीट पर लोगों के लगातार कमेंट आ रहे है। एक और जहां कुछ फैंस तापसी के ट्वीट के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसके विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं।
आपको बताते चले कि एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से उसे आज सुबह ही कानपुर लेकर आई थी लेकिन कानपुर आते ही पुलिस की गाड़ी रास्ते में पलट गई।
बताया गया कि इसी दौरान विकास दुबे ने पुलिस के एक जवान से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और विकास दुबे और पुलिस के बीच गोलियां चलने लगी। इस दौरान मुठभेड़ में वह मार दिया गया।