घाटमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कृपाशंकर का नोट बांटते हुए वीडियो वायरल
कानपुर के घाटमपुर विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पहले घाटमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कृपाशंकर का नोट बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
इस दौरान कांग्रेस के दो दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने जांच का आदेश दिया। डीएम आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि यदि उल्लंघन पाया जाता है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम अरूण कुमार ने बताया कि मामले में नोटिस जारी किया गया है। मजिस्ट्रेट को भेजकर सत्यता की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण को नोट देते हुए कैमरे में कैद हो गए। वीडिया सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जेब में हाथ डालकर नोट निकालते हैं, उनके ये नोट लेकर दूसरा युवक ग्रामीण को थमा देता है। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
इस मामले में एसडीएम अरूण कुमार ने बताया कि मामले में नोटिस जारी किया गया है। मजिस्ट्रेट को भेजकर सत्यता की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।