1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. पांच साल पहले मर चुका शातिर अपराधी, अब महोबा जेल में बंद हैं ‘अपराधी भूत’

पांच साल पहले मर चुका शातिर अपराधी, अब महोबा जेल में बंद हैं ‘अपराधी भूत’

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पांच साल पहले मर चुका शातिर अपराधी, अब महोबा जेल में बंद हैं ‘अपराधी भूत’

रिपोर्ट: अमित नामदेव / मोहम्मद आबिद
हमीरपुर : देश में बनने वाली बॉलीवुड की फिल्में जो आपने बहुत देखी होंगी जिनमें भूत प्रेत की कहानी दिखाई जाती है, और आज हम आपको एक ऐसे भूत की कहनी बता रहे है जिसकी मौत पांच साल पहले हुई थी और उसकी हत्या के इल्जाम में तीन लोग सजा काट रहे हैं।
बतादें शातिर अपराधी बिंदादीन उर्फ “बिनडोला” की पांच साल पहले एक हत्याकांड में मर चुका था जिसका अधजला शव बरामद हुआ था जिसके बाद शातिर अपराधी बिंदादीन उर्फ “बिनडोला” के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर अंतिम संस्कार कर दिया गया था और अब वहीं शातिर अपराधी बिंदादीन उर्फ “बिनडोला” महोबा जेल में बंद पाया गया है।

बदातें की हमीरपुर जिले की अदालतों में चल रहे मुकदमों की सजा से बचने के लिये “अपनी ही हत्या” की साजिश रच कर विरोधियों को हत्या के आरोप में जेल भिजवाने वाला शातिर अपराधी जिंदा निकला है और महोबा जेल में बंद है। और अब इस खुलासे के बाद हड़कम्प मच गया है तो वहीं यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है पांच साल पहले जिस जली हुई लाश की शिनाख्त अपराधी के परिजनों ने अपने बेटे के रूप में की थी वो लाश किसकी थी।

जिसके बाद उस शव की पहचान बिंदादीन उर्फ “बिनडोला” के रूप में की गई थी अपने तीन विरोधियों के खिलाफ मौदहा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिस पर मौदहा थाने की पुलिस ने बाप और दो बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं अब यह तीनों बेगुनाह बाप और दो बेटे शातिर अपराधी बिनडोला की हत्या में बेगुनाह जेल में रह कर जमानत में छूटे है।

प्रदेश के कई थानों में हत्या, लूट, डकैती, राहजनी जैसे तीन दर्जन से ज्यादा अपराधों में वांछित शातिर अपराधी बिनडोला ने किसी अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर उस लाश को अपनी लाश साबित कर शातिर अपने तीन विरोधियों को जेल भिजवा कर अदालती कार्य वाहियो मे खुद को मृत साबित कर दिया था ।

वहीं अब महोबा जिले के खन्ना थाने की पुलिस ने पांच साल पहले मर चुके शातिर अपराधी बिनडोला को डकैती में गिरफ्तार कर महोबा जेल भेज कर इस पूरे मामले का खुलासा कर बिनडोला का गेम बिगाड़ दिया है। अब हमीरपुर जिले के मौदहा थाने की पुलिस ने अज्ञात शव की अपने बेटे के शव के रूप में शिनाख्त करने वाले अपराधी बिनडोला के बाप मनगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके भाई की तलाश की जा रही है ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...