वाराणसी – कोरोना काल के 7 माह के बाद शारदीय नवरात्रि में माँ अष्टभुजी मंदिर प्रशासन के लिए इस बार एक बड़ी चुनौती होगी।
दर्शानार्थियों को मातारानी का शुलभ दर्शन मिल सके इसके लिए मंदिर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए दर्शानार्थियों को मंदिर में प्रवेश करने के पहले कोरोना के गाइडलाइंस के तहत सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग कराना होगा।
उसके बाद सेनेटाइज किया जाएगा, श्रद्धालुओं को मास्क पहन के आना जरूरी होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आरती और माता रानी का दर्शन कर सकेंगे। फूल, माला, प्रसाद चढ़ाना पूरी तरह से वर्जित होगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को आरती के दौरान किसी भी चीज के छूने की मनाई होगी।