1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी डीएम: चोरी से कोई भी खाने की होम डिलीवरी कराएगा तो सख्त कदम उठाए जाएंगे

वाराणसी डीएम: चोरी से कोई भी खाने की होम डिलीवरी कराएगा तो सख्त कदम उठाए जाएंगे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वाराणसी डीएम: चोरी से कोई भी खाने की होम डिलीवरी कराएगा तो सख्त कदम उठाए जाएंगे

{ वाराणसी से मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }

कोरोना संक्रमण को ब्रेक डाउन करने के लिए लॉक डाउन टू का पालन वाराणसी में और सख्ती से कराया जा रहा है।

इस सम्बंध में मीडिया से बात करते हुए हुए जिलाधिकारी ने बताया कि बफर जोन के आस पास वाले इलाकों में दूध मंडी को अस्थायी रूप से दूसरे जगह पर शिफ्ट करने के साथ अन्य मंडियों को भी शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है।

कौशलराज शर्मा (डीएम वाराणसी)

सरकार के दिशा निर्देश पर पिछले कुछ दिनों मे स्विगी के माध्यम से ऑनलाइन खाना होम डिलीवरी करायी जा रही थी लेकिन अब इस पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है।

अगर चोरी से कोई भी खाने की होम डिलीवरी कराएगा तो उसके खिलाफ प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जाएंगे।

कौशलराज शर्मा (डीएम वाराणसी)

वही अगर बात कोरोना मरीजो के संख्या की बात की जाए तो जिले में अभी सिर्फ 9 व्यक्ति ही कोविड-19 के पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें से 6 लोगो का इलाज दिन दयाल जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है जबकि कुछ संदिग्धों के सेम्पल बीएचयू स्थित माइक्रोबायोलॉजी लैब में परीक्षण के लिए भेजे गए है।

कौशलराज शर्मा (डीएम वाराणसी)

आपको ये भी बताते चले कि इन 9 लोगो मे से 2 की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी जिनको उचित इलज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था जबकि रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी 52 वर्षीय एक युवक की मृत्यु के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...