{ वाराणसी से मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }
कोविड-19 के संक्रमण को कम करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में अर्ध सैनिक बल के जवान अलग ही रूप में दिखाई दे रहे है।
पहड़िया स्थित सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन ने शहर अलग-अलग इलाकों में लगातार सनेटाइज कर रहे है तो दूसरी ओर लॉकडाउन में जरूरतमंदों को जरूरत के सामान और राशन भी मुहैया भी कराया जा रहा है ।
वहीं लॉक डाउन में वाट्सएप पर एक वीडियो वायरल होता है जो सीआरपीएफ के 95 वीं बटालियन तक पहुंच जाता है।
और इस वायरल वीडियो में युवक जो पेशे से ई रिक्शा चालक है और वह अपने परिवार के साथ अपने परिवार के साथ लॉक डाउन का पालन करते हुए एक ही कमरे में बंद है और लोगों से भोजन व राशन की गुहार लगा रहा है।
इस वायरल वीडियो और युवक द्वारा बताए गए नंबर से संपर्क कर सीआरपीएफ के जवान ई रिक्शा चालक के घर पर पहुंच गए और वहां पहुंचकर सीआरपीएफ 95वीं बटालियन ने निआश्रित परिवार को ना ही सिर्फ राशन दिया बल्कि उस परिवार को लॉक डाउन तक राशन व भोजन पहुंचाने का भी बीड़ा उठाया । ऐसे कर्मयोद्धाओ को हम सलाम करते है।