1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी- कोरोना पर आस्था भारी, नवरात्रि के पहले दिन माता रानी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

वाराणसी- कोरोना पर आस्था भारी, नवरात्रि के पहले दिन माता रानी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वाराणसी- कोरोना पर आस्था भारी, नवरात्रि के पहले दिन माता रानी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

वाराणसी- आस्था का पर्व नवरात्रि पर भक्तों ने डुबकी लगाई। नवरात्रि के पहले दिन जहां सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलती थी। लेकिन आज उस तरह का नजारा देखने को नहीं मिला। कहीं ना कहीं भक्तों में कोरोना का भय साफ नजर आया। मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग मंदिरों में पूजा करते हुए नजर आए।

वहीं माँ अष्टभुजी मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिर में दर्शन पूजन करने वाले भक्तों से कोरोना के मद्देनजर लोगों से अपील कर रहे थे। भक्तों को कहना था कि पूर्णा जैसी महामारी ने हम लोगों के आस्था पर भारी पड़ा है।

 

मंदिर में दर्शन करने आए दर्शनार्थियों ने कहा कि हर बार हम लोग मंदिरों में अपने पूरे परिवार के साथ दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं। लेकिन आज मंदिर में हम लोग दूर से ही माता रानी का दर्शन कर रहे हैं और यही प्रार्थना करते हैं कि हे माता रानी इस महामारी से देश ही नहीं पूरे विश्व में को जल्द से जल्द निजात मिले।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...