{ वाराणसी से मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस से लोगों को बचाने हेतु अपना सब कुछ न्योछावर कर के सदैव तत्पर रहने वाली वाराणसी पुलिस की इन दोनों सभी और लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
इसी क्रम में वाराणसी की थाना शिवपुर पुलिस जब शनिवार को लोगों को कोरोना के दौरान अपने अपने घरों में रहने के प्रति जागरूक करने के हेतु फुट पेट्रोलिंग पर निकली तो अपने-अपने छतों पर मौजूद लोग उनके ऊपर पुष्पों की वर्षा करने लगे।
फुट पट्रोलिंग का नेतृत्व एसओ नागेश सिंह कर रहे थे, साथ मे एसआई जमिललुदीन, एसआई सूर्य प्रकाश मिश्र समेत थाने की टीम सक्रिय रही।