{ वारणसी से मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }
कोविड-19 के संक्रमण को कम करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में अर्ध सैनिक बल के जवान अलग ही रूप में दिखाई दे रहे है।
पहड़िया स्थित सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन न शहर अलग-अलग इलाकों में लगातार सनेटाइज कर रहे है।
इसी सिलसिले में शिवपुर के मलिन मुसहर बस्ती ,छतरीपुर ,उसरपुरवा, भरलाई सहित कई इलाकों को सनेटाइज किया गया तो दूसरी ओर शासन की सहायता से लॉकडाउन में जरूरतमंदों को जरूरत के सामान और राशन भी मुहैया भी कराया जा रहा है।
इस मौके पर सीआरपीएफ 95 बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर कुमार राजीव ने बताया कि सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के नेतृत्व में हम लोगों ने इस महामारी से लड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया और दृढ़ संकल्प लिया है कि वाराणसी को इस महामारी से मुक्त करना है।
इस दृढ़ संकल्प के साथ सीआरपीएफ 95 बटालियन ने पूरे बनारस में अलग अलग टीम गठित कर हर मोहल्ले हर घर हर कस्बा को सेनीटाइज किया जा रहा है।
इसके साथ ही साथ प्रतिदिन चिन्हित कर बटलियन द्वारा भोजन व राशन भी वितरित किया जा रहा है। देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ साथ मानवता के रक्षा के लिए भी कटिबद्ध दिख रही है।