1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. एक माह के अंदर बढ़े पचास फीसदी कंटेनमेंट जोन

एक माह के अंदर बढ़े पचास फीसदी कंटेनमेंट जोन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक माह के अंदर बढ़े पचास फीसदी कंटेनमेंट जोन

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले एक माह में दस हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। मरीजों की इस बढ़ती तादाद के कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या भी कई गुना बढ़ गई है। फिलवक्त प्रदेश में 346 कंटेनमेंट जोन हैं, जबकि एक माह पूर्व इनकी संख्या 172 थी। यानी कंटेनमेंट जोन में भी तकरीबन 50 फीसद वृद्धि हुई है।

पिछले एक माह के आंकड़ों का विश्लेषण किया जाए तो सर्वाधिक मामले धर्मनगरी हरिद्वार में आए हैं। यहां औद्योगिक इकाईयों में बड़े स्तर पर कामगार पॉजिटिव आए हैं। इसी अनुपात में वहां कंटेनमेंट जोन भी बढ़े हैं।  हरिद्वार में सबसे ज्यादा 280 कंटेनमेंट जोन हैं। जबकि एक माह पहले इनकी संख्या 138 थी। कंटेनमेंट जोन में दूसरा नंबर नैनीताल और तीसरा ऊधमसिंहनगर में है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...