1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttrakhand: CM धामी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात, नरेंद्र नगर और कोटद्वार में मांगा Central School

Uttrakhand: CM धामी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात, नरेंद्र नगर और कोटद्वार में मांगा Central School

सीएम धामी ने केन्द्रीय मंत्री से उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के ग्राम महालिया में केन्द्रीय विद्यालय भवन के निर्माण में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित करने का भी अनुरोध किया। 

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Uttrakhand: CM धामी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात, नरेंद्र नगर और कोटद्वार में मांगा Central School

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में विकास की गति को बढ़ाने के लिए लगातार एक्शन ले रहें हैं। सीएम धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होने केन्द्रीय मंत्री से नरेन्द्रनगर तथा कोद्वार में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध किया।

सीएम धामी ने कहा कि इस संबंध में केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रस्ताव संयुक्त आयुक्त (कार्मिक) केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मुख्यालय) नई दिल्ली को प्रेषित किया गया है। सीएम धामी ने उत्तराखण्ड राज्य की क्षेत्रीय जनता के हितों के लिए केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति देने का आग्रह किया।

आपको बता दें कि सीएम धामी ने केन्द्रीय मंत्री से उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील के ग्राम महालिया में केन्द्रीय विद्यालय भवन के निर्माण में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित करने का भी अनुरोध किया।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में पिछले चार वर्षों में स्कूली शिक्षा की क्वालिटी में सुधार के लिये महत्वपूर्ण पहल की गई है। समग्र शिक्षा में भारत सरकार द्वारा पर्याप्त सहायता दी जा रही है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारत सरकार क्वालिटी एजुकेशन पर विशेष तौर पर फोकस कर रही है।

उन्होने ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से ’एक्सीलरेटिंग स्टेट एजुकेशन प्रोग्राम टू इम्प्रूव रिजल्ट्स’ योजना में उत्तराखण्ड को भी शामिल किये जाने का अनुरोध किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...