1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. UPSEE : एमटेक, एमफार्मा के ऑनलाइन प्रवेश पत्र आज से मिलेंगे, 11 को परीक्षा

UPSEE : एमटेक, एमफार्मा के ऑनलाइन प्रवेश पत्र आज से मिलेंगे, 11 को परीक्षा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
UPSEE : एमटेक, एमफार्मा के ऑनलाइन प्रवेश पत्र आज से मिलेंगे, 11 को परीक्षा

राज्य प्रवेश परीक्षा के तहत एमटेक,एमफार्मा व एमआर्क में दाखिले के लिए होने वाली ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र गुरूवार से मिलना शुरू हो जाएंगे। छात्र यूपीएसईई की वेबसाइट से ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को ऑनलाइन किया जाएगा। 

एकेटीयू प्रशासन के मुताबिक एमटेक,एमफार्मा व एमआर्क में दाखिले के लिए करीब 2400 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। इन छात्रों की परीक्षाएं आनॅलाइन आयोजित कराई जाएंगी। परीक्षा में नकल रोकने के लिए एआई प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। परीक्षा में 20 छात्रों पर एक परीक्षक नजर रखेगा। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर छात्र की परीक्षा रद कर दी जाएगी। छात्रों की परीक्षा एमसीक्यू आधारित होगी। छात्रों को दो घंटे में सौ सवालों के जवाब देना होंगे। प्रशासन के मुताबिक एमबीए व एमसीए की परीक्षा बीटेक की राज्य प्रवेश परीक्षा के साथ आयोजित कराई जाएगी। जो 20 सितम्बर को प्रस्तावित है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...