1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Uttarakhand Weather Alert: बारिश-बर्फबारी से बढ़ी ठंड, केदारनाथ में आधा फीट ताजा हिमपात, येलो अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather Alert: बारिश-बर्फबारी से बढ़ी ठंड, केदारनाथ में आधा फीट ताजा हिमपात, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे ठंड में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

By: Rekha 
Updated:
Uttarakhand Weather Alert: बारिश-बर्फबारी से बढ़ी ठंड, केदारनाथ में आधा फीट ताजा हिमपात, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे ठंड में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

गंगोत्री-यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

गंगोत्री, यमुनोत्री और हर्षिल में भारी बर्फबारी हो रही है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चम्पावत में लगातार बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 1 मार्च के बाद मौसम साफ होने की संभावना है।

देहरादून में तापमान में भारी गिरावट

पहली बार सीजन में लगातार दो दिन की बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। देहरादून में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 12.3 डिग्री तक लुढ़क गया। बुधवार को 29.0 डिग्री दर्ज किया गया था, जो गुरुवार को गिरकर 16.7 डिग्री पर आ गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुआ है।

केदारनाथ में आधा फीट ताजा हिमपात, औली-माणा घाटी भी बर्फ से ढकी

केदारनाथ धाम में लगभग आधा फीट ताजा बर्फ जम चुकी है, जबकि पहले से वहां सवा फीट बर्फ मौजूद है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, औली, गोरसों, माणा और नीति घाटी में भी हिमपात हुआ है। चोपता, कालीशिला, गौंडार और त्रियुगीनारायण के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई।

ग्लेशियर रिचार्ज, गर्मियों में मिलेगा फायदा

फरवरी के अंत में हुई बारिश और बर्फबारी से ग्लेशियर और नदियां रिचार्ज हुई हैं। इससे गर्मियों में जल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस हिमपात का असर आने वाले महीनों में साफ नजर आएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...