उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी अब 1995 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ संभालेंगे, जिन्हें प्रदेश का 13वां डीजीपी नियुक्त किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सेठ कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार से चार्ज लेंगे और अपने पद का कार्यभार संभालेंगे।
दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे और राज्य सरकार के अनुरोध पर उन्हें जल्द रिलीव कर दिया गया। सोमवार को उन्होंने देहरादून में अपने मूल कैडर में वापसी की। उनकी इस नियुक्ति से पूर्व पिछले साल अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें डीजीपी बनाए जाने की चर्चाएं थीं। हालांकि, उनकी अनुपस्थिति के चलते तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारी अभिनव कुमार ने कार्यवाहक डीजीपी के रूप में जिम्मेदारी संभाली।
#WATCH | Dehradun: IPS officer Deepam Seth takes charge as the new Director General of Police of Uttarakhand pic.twitter.com/TTkZlhBoIr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 25, 2024
पिछले दिनों, अभिनव कुमार ने डीजीपी चयन प्रक्रिया को लेकर यूपी के मॉडल को अपनाने की सिफारिश की थी, जिसमें दो वर्षों के लिए डीजीपी चयन का अधिकार राज्य शासन की समिति के पास होता है। इसके बाद गृह विभाग ने नए पैनल की मंजूरी देते हुए सेठ की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने की सिफारिश की, जिसे केंद्र ने तुरंत स्वीकृति दी।
प्रदेश में कानून-व्यवस्था की मजबूती और डीजीपी कार्यालय के कुशल संचालन की जिम्मेदारी अब दीपम सेठ के कंधों पर है, और राज्य की पुलिस व्यवस्था से जुड़े सभी महत्वपूर्ण निर्णय अब उनके नेतृत्व में होंगे।