1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Uttarakhand News: देहरादून में सीएम धामी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में लिया भाग, सरदार पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि

Uttarakhand News: देहरादून में सीएम धामी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में लिया भाग, सरदार पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि

देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' क्रॉस कंट्री दौड़ में भाग लिया और भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित की।

By: Rekha 
Updated:
Uttarakhand News: देहरादून में सीएम धामी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ में लिया भाग, सरदार पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि

देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ क्रॉस कंट्री दौड़ में भाग लिया और भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने सरदार पटेल के जीवन को देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन होता है। इस वर्ष दीपावली के संयोग के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में इसका आयोजन 29 अक्टूबर को करने की घोषणा की थी। सीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता से अखंड भारत का सपना साकार किया, जो आज भी प्रेरणादायक है।

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को जागृत करने का संदेश

सीएम धामी ने कहा कि सरदार पटेल ने एक ऐसा भारत निर्मित किया, जहां विविधता में एकता है। उन्होंने भारत के पहले गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री के रूप में एकीकृत भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक सरदार पटेल के महान योगदान का ऋणी है और ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है कि प्रत्येक भारतीय के भीतर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना प्रबल हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...