1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे अभी भी बंद, कई इलाकों में आज बारिश के आसार

बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे अभी भी बंद, कई इलाकों में आज बारिश के आसार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे अभी भी बंद, कई इलाकों में आज बारिश के आसार

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से सड़कें बंद हो गई हैं। जिससे आम लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भी बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे भी बंद रहा है।
चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ और पिनोला गोविंदघाट के पास सड़क बंद है। यहां हाईवे पर विशाल बोल्डर आ गए हैं। जोशीमठ तक हाईवे सुचारू रूप से चालू है। फिलहाल यह पर मौसम सामान्य है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच भूस्खलन की वजह से लोगो को काफी परेशियो का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन होने की वजह से रास्ता जोखिम से भरा हुआ है। जिस कारण अभी तक केदारनाथ यात्रा शुरू नहीं हो पाई है।
लोनिवि, बीआरओ और ऑलवेदर रोड परियोजना में लगीं निर्माण सभी एजेंसियां अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मार्गों को खोलने का प्रयास कर रही हैं। लगातार बारिश के कारण मार्ग खोलने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
कई इलाकों में आज ही होगी बारिश बंद नहीं हुई है। जिससे लोगो का सामन्य जीवन भी प्रभावित हुआ है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग में चट्टान टूटने से हरमनी के पास लोगो को काफी परेशानी हो रही है। यहां सड़क पर मलबा हटाने के दौरान जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार्य करने के दौरान जेसीब मशीन पिंडर नदी में जा गिरी । हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...