1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ के होटल में बेल्ट से पीटने के बाद युवक ने गर्लफ्रेंड की थी हत्या,जानिए वजह

लखनऊ के होटल में बेल्ट से पीटने के बाद युवक ने गर्लफ्रेंड की थी हत्या,जानिए वजह

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ के होटल में बेल्ट से पीटने के बाद युवक ने गर्लफ्रेंड की थी हत्या,जानिए वजह

लखनऊ के कृष्णानगर में होटल मोमेंट्स में ठहरे राहुल ने अपनी प्रेमिका नैंसी को खौफनाक मौत दी थी। उसने नैंसी को बेल्ट से पीटने और चाकू से गोदने के बाद उसका गला दबाया था। शुक्रवार रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नैंसी की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। उसके शरीर पर 80 से ज्यादा चोट के निशान मिले हैं। वहीं, राहुल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग (फांसी लगाने) की पुष्टि हुई है। 

लखनऊ पॉलीटेक्निक में प्रोफेसर रामचन्द्र पत्नी गायत्री, बेटे राहुल व आर्यन के साथ सरोजनीनगर में रहते हैं। राहुल इलाहाबाद विवि से बीएससी कर रहा था। उसका चार साल से सरोजनीनगर निवासी राजकुमार वर्मा की बेटी नैंसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते कुछ दिनों से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी। बुधवार दोपहर दोनों चुंगी तिराहे से कार से निकले थे। दोपहर 12:40 बजे दोनों कृष्णानगर थाने के पीछे स्थित होटल मोमेंट्स पहुंचे थे, जहां उन्होंने कमरा नंबर 310 बुक कराया था।

दोनों परिवारों ने नजरअंदाज की जुर्म की दस्तक 
होटल रिकॉर्ड के मुताबिक राहुल ने शाम करीब 4 बजे नाश्ता ऑर्डर किया था। ठीक इसी समय नैंसी ने अपनी मां को कॉल करके राहुल द्वारा हाथापाई किए जाने की बात बताई थी। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। वहीं, राहुल ने शाम 7 बजे अपनी मां को फोन करके बताया था कि उसने नैंसी को बहुत मारा है, वह बेहोश हो गई है और अब वह भी जिंदा नहीं रहेगा। इसके बाद दोनों परिवारों ने आपस में फोन पर बातचीत भी की थी, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी। एडीसीपी ने बताया कि अगर परिवारीजन वक्त रहते पुलिस को सूचना दे देते तो शायद घटना होने से बच जाती। 

कृष्णानगर पुलिस ने लौटा दिया था 
वहीं, नैंसी के घरवालों का कहना है कि रात में वह लोग कृष्णानगर कोतवाली गए थे। जहां, से उन्हें घटनास्थल सरोजनीनगर थानाक्षेत्र का होने की बात कहकर लौटा दिया गया था। आरोप है कि अगर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी होती तो नैंसी की जान बच जाती। एसीपी दीपक कुमार ने बताया कि नैंसी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर 30 से 40 चोट के छोटे बड़े निशान मिले हैं। उसके होंठ और पेट पर भी कांटे से गोदने के निशान हैं। इसके अलावा पीठ पर बेल्ट की मार के निशान हैं। दोनों परिवारों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। होटल स्टाफ का भी बयान लिया जाएगा। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...