वाराणसी दौरे पर पहुंचे सूबे के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री की रेटिंग बता रही है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा अच्छी है। मंगलवार को सिगरा स्थित स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर में बने कोविड वार रूम का निरीक्षण के बाद मीडिया ने जब बागपत में भाजपा नेता की हत्या का मामला उठाया तो मंत्री ने यह जवाब दिया।
सुरेश खन्ना ने कहा कि हमने यह कभी नहीं कहा कि जीरो क्राइम देंगे। लेकिन किसी भी घटना पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। वहीं, बुलंदशहर में अमेरिका में पड़ रही छात्रा के साथ हुई घटना के संबंध में सुरेश खन्ना ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
कोविड मरीजों की हर शिकायत पर बरतें गंभीरता
वित्त, संसदीय कार्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोविड मरीजों से जुड़ी हर शिकायत पर गंभीरता के साथ तत्काल समाधान किया जाए। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि बीएचयू, दीनदयाल अस्पताल सहित जिन अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है वहां नियमित रूप से मरीजों को मिल रही सुविधाओं की निगरानी की जाए। साथ ही होम आइसोलेशन वाले मरीजों से भी लगातार संपर्क होना चाहिए।
सुरेश खन्ना ने कोविड वार रूम में तैनात अधिकारियों से बातचीत की और उनके भी स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। इसके बाद सुरेश खन्ना ने सर्किट हाउस में बनारस में कोरोना मरीजों की संख्या उन्हें मिल रही सुविधाओं और ठीक हो रहे मरीजों की संख्या को लेकर बैठक की। अभी एनआईसी सभागार में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, डीएम कौशल राज शर्मा, सीएमओ डॉ वीबी सिंह के अलावा दीनदयाल जिला अस्पताल और मंडलीय अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है।