1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर में नहीं थम रहा कोरोना का ग्राफ: 8 और की मौत, 282 नए पॉजिटिव केस

कानपुर में नहीं थम रहा कोरोना का ग्राफ: 8 और की मौत, 282 नए पॉजिटिव केस

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर में नहीं थम रहा कोरोना का ग्राफ: 8 और की मौत, 282 नए पॉजिटिव केस

कानपुर शहर में कोरोना का ग्राफ थम नहीं रहा है। शनिवार (15 अगस्त) को भी शहर में कोरोना से 23 साल की युवती समेत 8 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई, जबकि 24 घंटे में 282 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 317 पर पहुंच गया है।संक्रमितों की संख्या 10 हजार पार कर 10107 पर पहुंच गई है और एक्टिव केस 3849 हो गए हैं। पहली बार शहर में रिकार्ड 349 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं।

सीएमओ की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, हैलट के न्यूरो कोविड हॉस्पिटल में तीन, रामा मेडिकल कॉलेज में चार और एक कोरोना मरीज की मौत जीटीबी अस्पताल में हुई है। इसमें सुताजगंज की युवती की निमोनिया,एनीमिया और सॉरी के कारण जान चली गई। साथ ही कसिगवां के युवक (37) की एआरडीएस से मौत हो गई जबकि आधा दर्जन बुजुर्ग मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।

शहर में हर कोने में मिले संक्रमित 
शहर में हर कोने में शनिवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। 

3 49 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
सीएमओ की रिपोर्ट में हैलट से 18,रामा से 22,कांशीराम से 2,एसपीएम से 7, रीजेन्सी से 6,जीटीवी से 7,नारायणा से 46,235 अन्य अस्पतालों और लखनऊ से 6 मरीज डिस्चार्ज बताया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...