1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अन्तर्राज़यीय शातिर मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़: गोरखपुर

अन्तर्राज़यीय शातिर मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़: गोरखपुर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अन्तर्राज़यीय शातिर मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़: गोरखपुर

गोरखपुर : गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने लगभग 3 लाख कीमत के 24 मोबाइल, एक तमंचा,1 कारतूस और धारदार हथियार बरामद किया.

गोरखपुर/शहर के अंदर काफी दिनों से सक्रिय अन्तर्राज़यीय शातिर मोबाइल चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली कामयाबी।
गोरखनाथ थाना प्रभारी और उनकी टीम ने इस गिरहों को पकड़ें में बड़ी सफलता पाई है। आप को बता दे कि ये शातिर चोर हुमांयुपुर उत्तर हरिजन बस्ती में किराए का मकान लेकर रहते थे ये पांचों शातिर चोरों में एक महिला भी शामिल थी जो इन चोरों की मदद करती थी पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ये सभी चोर देवानंद हुमांयुपुर के मकान में रहते थे वही से पुलिस ने सभी को पकड़ा पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने बताया कि हम सभी लोग चोरी के लिए नाबालिग बच्चे का इस्तेमाल करते थे चोरी करने के लिए सभी चोर अलग अलग स्थानों पर जैसे सब्जी मण्डी,दुकान भीड़भाड़ आदि जगहों पर फैलकर ग्राहकों से किसी न किसी बहाने शरीर से सट कर मोबाइल चोरी कर लेते थे और जब मोबाइल इकठ्ठा हो जाता था तो दूसरे प्रान्तों में जाकर बेच देते थे।गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास झारखण्ड व पश्चिम बंगाल राज्य में भी रहा है पुलिस जांच कर रही है।सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने बताया है कि इस अपराधों से जुड़े गैंग लीडर के बारे में भी गहनता से जांच की जा रही है चोरी किये गए मोबाइल कहाँ कहाँ किन राज्यो में आपराधिक संगठनों को बेचा जा रहा था इसकी भी जांच की जा रही है।चोरों के पास से पुलिस ने कुल 24 मोबाइल बरामद किया गए है जिनकी बाजार में लगभग 3 लाख कीमत है साथ ही इनके पास से एक तमंचा व कारतूस 12 बोर भी मिला है और एक लोहे का धारदार हथियार बरामद किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...