1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी सरकार ने पांच पीपीएस अफसरों का तबादला किया, देंखें पूरी लिस्ट

यूपी सरकार ने पांच पीपीएस अफसरों का तबादला किया, देंखें पूरी लिस्ट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपी सरकार ने पांच पीपीएस अफसरों का तबादला किया, देंखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात प्रांतीय पुलिस सेवा के पांच अफसरों के तबादले किए। इनमें बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक अनित कुमार को एटीएस लखनऊ का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सीतापुर पीएसी के उप सेनानायक द्वितीय नरेन्द्र प्रताप को सीतापुर में ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसी क्रम में सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश्वर पाण्डेय को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। गाजियाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र को बागपत का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा अब गाजियाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर होंगे।

नामकहां थे कहां गए
अनित कुमारअपर पुलिस अधीक्षक, बागपतअपर पुलिस अधीक्षक, एटीएस लखनऊ
नरेन्द्र प्रतापसीतापुर पीएसी के उप सेनानायक द्वितीयसीतापुर में ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी का अतिरिक्त प्रभार
अखिलेश्वर पाण्डेयअपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, सीतपुरअपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय
मनीष मिश्रअपर पुलिस अधीक्षक, गाजियाबादअपर पुलिस अधीक्षक, बागपत
अभिषेक वर्माअपर पुलिस अधीक्षक, बरेलीअपर पुलिस अधीक्षक नगर, गाजियाबाद
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...