1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएए का विरोध : देशद्रोह के आरोपी शरजील को अलीगढ़ लाएगी पुलिस

सीएए का विरोध : देशद्रोह के आरोपी शरजील को अलीगढ़ लाएगी पुलिस

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीएए का विरोध : देशद्रोह के आरोपी शरजील को अलीगढ़ लाएगी पुलिस

गुवाहाटी जेल में बंद देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को अलीगढ़ लाने के लिए पुलिस ने फिर से कवायद शुरू कर दी है। पुलिस पहले भी पुलिस तीन बार रिमाइंडर भेज चुकी है, जिन पर शरजील को तलब भी किया गया।

एएमयू कैंपस में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर आयोजित धरने में 16 जनवरी को जेएनयू छात्र शरजील इमाम ने अपने भाषण में देश को बांटने की बात कही थी। इसका वीडियो वायरल होने पर 26 जनवरी को सिविल लाइंस थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने शरजील को बिहार से गिरफ्तार किया और तिहाड़ जेल भेज दिया। यहां अलीगढ़ पुलिस ने वारंट दाखिल किया, लेकिन इससे पहले असम पुलिस उसे साथ ले गई।

सीओ तृतीय अनिल समानिया का कहना है कि विवेचक का तबादला होने के चलते प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। शरजील को अलीगढ़ लाने के लिए एक-दो दिन में फिर से रिमाइंडर भेजा जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...