वाराणसी: वाराणसी में मंडुवाडीह स्टेशन का नाम ‘बनारस’ करने पर अंतिम मुहर भी लग गई। रेलवे बोर्ड से पूर्वोत्तर रेलवे को पत्र जारी कर नाम बदलने की अनुमति दे दी गई। साथ ही बनारस स्टेशन का कोड भी जारी कर दिया गया है। इस स्टेशन का कोड ‘बीएसबीएस’ होगा। रेलवे के सिस्टम में ‘एमयूवी’ की जगह ‘बीएसबीएस’ कोड फीड होते ही उक्त नाम से टिकट जारी होने लगेगा।
PM @NarendraModi जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मंडुआडीह स्टेशन को अब पूरे देश में लोकप्रिय, व प्रसिद्ध नाम बनारस से जाना जायेगा।
उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा, केंद्र सरकार के अनापत्ति पत्र के आधार पर, इस स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बनारस रखने की अनुमति दी गयी। pic.twitter.com/cYfN9up1Fl
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 17, 2020
केंद्र सरकार की ओर से 17 अगस्त को अनापत्ति पत्र जारी किया गया था। इस आधार पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने 17 सितंबर को स्टेशन का नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी। अब रेलवे बोर्ड ने भी पत्र भेजकर अंतिम मुहर लगा दी है। वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड का पत्र आ गया है।
दो दिन में स्टेशन का नाम बदलकर बनारस कर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड की ओर से इसका कोड भी जारी कर दिया गया है। कृष की ओर से सिस्टम में फीड किये जाने के बाद ‘बीएसबीएस’ कोड के जरिये टिकट भी जारी होने लगेगा।