यूपी में राज्यसभा की एक सीट के लिए 24 अगस्त को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने दावेदारों के नाम पर मंथन शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई सीट पर भाजपा के विधायकों की संख्या बल को देखते हुए भाजपा का सपा से यह सीट छीनना तय है। इसलिए इस सेफ सीट के लिए एक दर्जन लोग दावेदार हैं। इनमें से तीन नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं।
भाजपा ने इस सीट पर क्षेत्रीय व जातीय समीकरण साधने शुरू कर दिए हैं। इस सीट पर जीतने वाले प्रत्याशी का 2022 तक राज्यसभा का सदस्य रहेगा। इस सीट के लिए नामांकन पत्र भरने की तारीख गुरुवार छह अगस्त से शुरू हो गई है। भाजपा को नामांकन की आखिरी तिथि 13 अगस्त से पहले अपना प्रत्याशी तय कर लेना होगा। ऐसे में अगले हफ्ते की 11 या 12 अगस्त को भाजपा अपना प्रत्याशी तय कर सकती है।
भाजपा की ओर से जिन नामों की चर्चा है, उनमें लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से भाजपा में अपने पुत्र नितिन अग्रवाल के साथ आए नरेश अग्रवाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। इसके साथ ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और पार्टी के प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई का भी नाम सामने आ रहा है। पिछले समय हुए राज्यसभा के उपचुनाव में डा. अरुण सिंह और सुधांशु त्रिवेदी भाजपा की ओर से निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए थे। इसलिए ऐसी संभावना है कि जातीय समीकरणों के हिसाब से भाजपा क्षत्रिय या ब्राह्वाण को शायद ही इस बार मैदान में उतारे।