1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जेईई व नीट परीक्षाएं करवाने पर अखिलेश यादव का सरकार को खुला पत्र, कहीं ये बातें

जेईई व नीट परीक्षाएं करवाने पर अखिलेश यादव का सरकार को खुला पत्र, कहीं ये बातें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जेईई व नीट परीक्षाएं करवाने पर अखिलेश यादव का सरकार को खुला पत्र, कहीं ये बातें

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना काल में जेईई व नीट परीक्षाएं करवाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा, जान के बदले एग्जाम नहीं चलेगा-नहीं चलेगा।

अखिलेश यादव ने गुरुवार को परिक्षार्थियों और अभिभावकों के समर्थन में तथा भाजपा के ख़िलाफ़ खुला-पत्र लिखा है। इसमें लिखा है कि नकारात्मक  व हठधर्मी बदले’ की राजनीति करनेवाली भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के ख़िलाफ़ देश में एक नयी युवा क्रांति’ जन्म ले रही है।  हम सब साथ हैं। अगर दंभी भाजपा को लगता है कि परीक्षार्थियों और अभिभावकों की लोकप्रिय (?) माँग पर वो ऐसे जानलेवा एग्ज़ाम करवा रही है, तो केंद्रों के बाहर वो अपने कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायक तैनात करे, जहां पर कोई भी नियम-कानून  नहीं होगा।  साथ ही विद्यार्थियों के आने-जाने, खाने-पीने व ठहरने का प्रबंध वैसे ही करें जैसा वो विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त के समय करते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की तरफ से ये हास्यास्पद और तर्कहीन बात फैलायी जा रही है कि जब लोग दूसरे कामों के लिए घर से निकल रहे हैं तो परीक्षा क्यों नहीं दे सकते। भाजपाई सत्ता के मद में यह भी भूल गये कि लोग मजबूरी में निकल रहे हैं और जो लोग घर पर रहकर बचाव करना भी चाहते हैं आपकी सरकार परीक्षा के नाम पर उन्हें भी बाहर निकलने पर बाध्य कर रही है. ऐसे में अगर किसी परीक्षार्थी, उनके संग आए अभिभावक या घर लौटने के बाद उनके संपर्क में आए घर के बुजुर्गों को संक्रमण हो गया तो उसकी क़ीमत क्या ये सरकार चुकाएगी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...