शाहजहांपुर : रोडवेज की कुछ साल पहले बनी दीवारें गिरना शुरू हो गई हैं। इतनी जल्दी दीवार गिरने से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होने लगा है। मंगलवार को रोडवेज बस अड्डे की दीवार गिर भरभरा कर गिर पड़ी। इसमें शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित बाल-बाल बच गए। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर की है।
रोडवेज बस अड्डे की दीवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक गिर पड़ी। दीवार गिरने की आवाज काफी दूर तक गई। दीवार के पास खड़े शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित बाल-बाल बच गए। दीक्षित ने बताया कि दीवार पिछले एक साल से चटकी हुई थी। जिसकी शिकायत जिलाध्यक्ष ने कई बार एआरएम और जनसुनवाई पोर्टल पर की। अभी तक कोई कार्रवाई न हुई। बताते हैं कि मंगलवार को दीवार पर बस ने टक्कर मारी है, जिसके चलते वह नीचे आ गई।