थरवई थाने के जैतवारडीह गांव में आर्थिक तंगी से परेशान किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया।
थरवई थाने के जैतवारडीह गांव के अभिषेक (17) पुत्र जानी ने बुधवार रात कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। गांववालों ने बताया कि अभिषेक का पिता जानी को लकवा मार चुका है। अभिषेक मेहनत मजदूरी करके परिवार का चलाता था लेकिन कोरोना संकट में काम न मिलने से अभिषेक का घर चलाना मुश्किल हो गया था। जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगा ली। अभिषेक दो भाइयों में बड़ा था।