1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शहरी क्षेत्र में शिक्षकों की कमी शीघ्र होगी दूर: महानिदेशक

शहरी क्षेत्र में शिक्षकों की कमी शीघ्र होगी दूर: महानिदेशक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
शहरी क्षेत्र में शिक्षकों की कमी शीघ्र होगी दूर: महानिदेशक

प्रयागराज : महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि शहरी क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी शीघ्र दूर होगी। एक बैठक के सिलसिले में प्रयागराज पहुंचे महानिदेशक ने मीडिया से कहा कि परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है और शिक्षण में भी व्यापक सुधार हुआ है। शिक्षक-शिक्षिकाएं समय से स्कूल पहुंचकर शिक्षण कर रहे है। आने वाले समय में शिक्षकों से शिक्षण के अलावा दूसरा काम नहीं लिया जाएगा।

मिड-डे-मील का काम भी लखनऊ और मथुरा की तरह किसी संस्था को सौंपा जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षिक नेता डॉ. शैलेश कुमार पांडेय ने शिक्षण का बेहतर माहौल बनाने, स्कूल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने पर अपने सुझाव दिए। महानिदेशक ने प्रयागराज की संस्था हरिश्याम मानव कल्याण शिक्षा एवं शोध संस्थान के सचिव राजीव कुमार मिश्रा व उप प्रबंधक अमिता मिश्रा द्वारा कुंभ-2019 के फोटोग्राफ को एलईडी पर दिखाने एवं कुंभ के भव्य आयोजन के प्रचार-प्रसार की प्रशंसा की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...