मेरठ: एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में मंगलवार को कमिश्नर अनीता सी मेश्राम और डीएम के. बालाजी औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मरीज और उनके तीमारदारों से बातचीत की। इलाज समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोविड के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और मृत्यु दर में भी इजाफा हो रहा है। इसी को देखते हुए जिले में कोविड की तैयारियों को लेकर पूरा स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जुटा हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में वेंटीलेटर व क्वारंटाइन सेंटर तक की व्यवस्था रिजर्व में करना शुरू कर दिया है। अतिरिक्त बेड का इंतजाम भी किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही सभी चुनौतियों से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। फिलहाल की स्थिति को देखते हुए विभाग की पूरी तैयारियां हैं। किसी भी मरीज को समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड के लिए 100 बेड का एक अस्पताल होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर, 100 बेड आंनद हॉस्पिटल और 30 बेड का एल.1 अस्पताल पांचली खुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।