सूबे के सीएम योगी आदत्यिनाथ ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मऊ के विकास कार्यों की समीक्षा की। विकास एवं निमार्ण कार्यों को समयबद्ध व मानक के अनुसार कराने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि आजमगढ़- मऊ मार्ग का चौड़ीकरण माह जनवरी 2021 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। जनपद मऊ में अमृत योजनाएं संचालित हैं, जिसमें एक पूर्ण हो चुका है तथा दूसरा दिसंबर 2020 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। वहीं जनपद में गन्ना मूल्य का 80.25 फीसदी का भुगतान हो चुका है। पूर्वांचल एक्सप्रेस में 20 सितंबर तक जमीन संबंधी सभी मामलों को पूर्ण करा लिए जाएंगे।
जनपद मऊ में 11 योजनाओं पर कार्य चल रहा है । राजकीय महिला आईटीआई का 10 फीसदी कार्य हो गए हैं । जिसपर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की गई। जनपद मऊ में रोडवेज बस स्टैंड का कार्य 92 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा दिया गया है। राजकीय पॉलिटेक्निक घोसी का 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है। कांशी राम आवास योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है। रानीपुर सुल्तानपुर मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण आवास नई सड़कों का कार्य हो रहा है सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। मंत्री दारा सिंह चौहान ने मधुबन दुबारी मार्ग बाढ़ से क्षतग्रिस्त को ठीक कराने की मांग की गई। गाजीपुर मार्ग को ठीक कराने की मांग की गई। विधायक विजय राजभर द्वारा लोक नर्मिाण विभाग के कार्यों को तेज करने एवं स्वदेशी कॉटन मिल को चालू करने एवं लेखपाल ग्राम सचिवों को गांव में बैठने के दिन निर्धारित करने की मांग की गई। मुख्यमंत्री ने विधायक से संवाद स्थापित किया। अधिकारियों को जनप्रतिनिधिगण के साथ बैठक कर क्षेत्र की जन समस्याओं के त्वरित स्थलीय समाधान के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न विषम परस्थितिियों के दिृष्टगत आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए विकास कार्यों की में मण्डलीय समीक्षा जनहित को दिृष्टगत रखते हुए की जा रही है, ताकि विकास कार्यों में तेजी लाकर लक्षित समूहों को शासकीय योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित किया जा सके। वीडियों कान्फ्रेन्सिंग द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियो से सीधा संवाद स्थापित किया और उनसे विकास कार्यों की स्थिति के संबंध में फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने जनोन्मुखी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दिये जाने की शासन की प्रतिबद्धता का स्मरण कराते हुए आजमगढ़ मण्डल के मऊ जनपद के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को जनप्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठक कर क्षेत्रीय जनसमस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान के नर्दिेश देते हुए जनाकाक्षाओं की पूर्ति सुनश्चिति करने के भी आदेश दिये। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखते हुए समाज के नर्धिनतम् एवं जरुरतमंद व्यक्तियों को ऐसी शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के नर्दिेश देते हुए स्पष्ट किया कि जिन कार्यदायी संस्थाओं के पास मैनपॉवर की कमी हो उन्हें कार्य न दिया जाये ताकि जनोपयोगी कार्यो को पूर्ण कराने में अनावश्यक विलम्ब से बचा जा सके।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नर्दिेशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों पर समयबद्ध ढंग से प्रभावी कार्यवाही सुनश्चिति की जाये तथा उन्होंने जनप्रतिनिधिगण और प्रशासन के मध्य बेहतर व सामन्जस्य की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि विकास योजनाओं को समयबद्ध व पूर्ण नर्धिारित गुणवत्ता मानकों सहित पूर्ण किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि संबंधी प्रकरणों में त्वरित नर्णिय लेते हुए शीघ्रता से अपेक्षित कार्यवाही की जाये, चूंकि भूमि की उपलब्धता के अभाव में विकास कार्य अनावश्यक प्रभावी होते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क नर्मिाण कार्य व पेयजल आपूर्ति के मामलों में समयबद्धता से कार्रवाई की जाये तथा पेयजल आपूर्ति एवं खारे पानी की समस्या से निजात हेतु हर घर नल योजनान्तर्गत जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए प्रस्ताव बनाये जाये। मुख्यमंत्री ने एक जनपद एक उत्पादह्ल योजना के अन्तर्गत कार्य योजना बनाकर जनपद के विशष्टि परम्परागत उत्पादों को बढ़ावा दिये जाने के निर्दश दिए। राजस्व संग्रह में अपेक्षित वृद्धि हेतु कर व करेत्तर राजस्व प्राप्ति की साप्ताहिक व पाक्षिक समीक्षा करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सामुदायिक शौचालय नर्मिाण में गति प्रदान करने के नर्दिेश देते हुए कहा कि व्यक्तिगत तथा सामुदायिक शौचालयों का भौतिक सत्यापन किया जाये। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी के हरि सिंह , जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, मुख्य चिकत्सिा अधिकारी सतीश सिंह उपस्थित रहे।