1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एमएलसी व बेटे के खिलाफ धारा 82 की होगी कार्रवाई : प्रयागराज के ध्यानार्थ

एमएलसी व बेटे के खिलाफ धारा 82 की होगी कार्रवाई : प्रयागराज के ध्यानार्थ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एमएलसी व बेटे के खिलाफ धारा 82 की होगी कार्रवाई : प्रयागराज के ध्यानार्थ

भदोही : ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहीं उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा व बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई का आदेश न्यायालय ने दिया है। जल्द ही कोर्ट में हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के धनापुर गांव निवासी ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र के रिश्तेदार ने विधायक, पत्नी व बेटे पर जमीन तथा प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप गत माह लगाया था। मामले में गोपीगंज थाने में संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार किया था। जिसकेबाद उन्हें भदोही जिले की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इन दिनों वह जेल में निरुद्ध हैं। उधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद से मिर्जापुर-सोनभद्र की एमएलसी तथा उनकी पत्नी रामलली फरार चल रही हैं। उनके कारोबारी बेटे विष्णु मिश्रा की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने शुरु में रोक लगाई थी, जिसे बाद में हटा दिया गया है, उसके बाद से वे भी फरार चल रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज कृष्णानंद राय ने बताया कि मंगलवार को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, भदोही ज्ञानपुर ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जिसके बाद उनके प्रयागराज स्थित खपटिहा स्थित आवास पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की गई है। कहा कि पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी न होने पर कुर्की की कार्रवाई कराई जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...