1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Flood In UP : सरयू नदी में पानी का स्तर एकाएक बढ़ा, दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में

Flood In UP : सरयू नदी में पानी का स्तर एकाएक बढ़ा, दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Flood In UP : सरयू नदी में पानी का स्तर एकाएक बढ़ा, दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में

बाराबंकी. सरयू नदी (Sarayu River) में पानी का स्तर (Water level) एकाएक बढ़ गया है. बाढ़ (Flood) यहां के हालात बेकाबू हो गए हैं. बाढ़ का पानी तहसील सिरौली गौसपुर के तेलवारी गांव में घुस चुका है. यहां का स्कूल और कई इलाकों में पानी भर गया है. यहां कुछ लोग घाघरा नदी में फंसे अपने टैक्टर को नाव पर लादकर सुरक्षित ऊंचे स्थान पर निकलते हुए दिखे. केंद्रीय जल आयोग के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, जलस्तर और बढ़ सकता है.

स्कूल-अस्पताल में घुसा बाढ़ का पानी

जलस्तर बढ़ने से सिरौली गौसपुर के 2 दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए हैं. स्कूल, सरकारी हॉस्पिटल, हजारों बीघा धान, गन्ना, मक्का पिपरमेंट की फसल जलमग्न हो गई हैं. रामसनेही घाट के भी लगभग एक दर्जन गांव पानी की चपेट में आए हैं. वही फतेहपुर तहसील के भी लगभग आधा दर्जन गांव पानी से घिर गए है.

सिरौली गौसपुर के गांव सबसे ज्यादा प्रभावित

सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित तहसील सिरौली गौसपुर के गांव हैं, जिनमें पानी लगातार भर रहा है. लोग गृहस्थी का सामान नाव पर लादकर ऊंचे स्थान की ओर निकल रहे हैं. तेज पानी की धार के बीच फंसे ट्रैक्टर को लोग अपनी जान पर खेल कर निकालते दिखे. ये लोग अपने ट्रैक्टर को नाव पर लादकर निकाल रहे हैं. सच है कि इलाके की तस्वीरें डराने वाली हैं. तहसील सिरौली गौसपुर के करौनी मल्लाहन पुरवा, सनावा, कहारनपुरवा, टेपरा, सराय सुरजन, भवरो कोल, गोबरहा, इटहुवा पूर्व के साथ तेलवारी गांव में भी पानी लगातार भरता जा रहा है. यहां फसल पानी मे डूब गई है. उनपर नावें चल रही हैं. लोग ऊंचे स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं. गावों से संपर्क टूट गया हैं. पक्की सड़क कट गई है. कहीं-कहीं जबरदस्त पानी भरा होने के चलते लोग जान जोखिम में डालकर आ जा रहे हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...