1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. घाघरा के छाड़न में डूबकर युवक की मौत: बलिया

घाघरा के छाड़न में डूबकर युवक की मौत: बलिया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
घाघरा के छाड़न में डूबकर युवक की मौत: बलिया

बलिया: घाघरा नदी के छाड़न में डूबकर बुधवार की सुबह एक युवक की मौत हो गयी। काफी प्रयास के बाद उसका शव पानी से बरामद हो सका। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के रेंगहा निवासी 35 वर्षीय संजय साहनी बुधवार की सुबह रामपुर नम्बरी गांव के पास घाघरा नदी के छाड़न में नहा रहा था। इसी बीच वह किसी प्रकार गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। युवक को पानी में डूबता देख टहलने निकले लोगों ने शोर मचाया। आवाज सुनकर पहुंच ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसकी जानकारी होते ही गांव-घर के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये। युवक की तलाश शुरु हुई तथा कुछ देर बाद उसका शव का पानी से बरामद हुआ। इसकी जानकारी होते ही पुलिस भी पहुंच गयी। मामले की जानकारी लेने के बाद शव का पंचायतनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...