1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के नतीजों की घोषणा की

यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के नतीजों की घोषणा की

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के नतीजों की घोषणा की

यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के नतीजों की घोषणा की

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के नतीजों की घोषणा कर दी है। यूपीएससी सीएस प्रीलिम्स 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर या upsconline.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आप यहां नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को ली गई थी। इसके साथ ही UPSC भारतीय वन सेवा (IFS) प्रारंभिक परीक्षाओं के परिणाम आज शनिवार को घोषित कर दिए गए।

प्रीलिम्स में क्वॉलिफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-1 (DAF-1) भरना होगा।

जो अभ्यर्थी प्रांरभिंक परीक्षा 2020 में सफल हुए हैं उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर विस्तृत आवेदन करना होगा।

ध्यान रखें कि आवदेन 28.10.2020 से शुरू होंगे और 11.11.2020 को शाम 6 बजे से पहले तक ही किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए रिजल्ट नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...