1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी :बकायेदारों से उनके घर जाकर स्वयं बकाया बिल की होगी वसूली – ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

यूपी :बकायेदारों से उनके घर जाकर स्वयं बकाया बिल की होगी वसूली – ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपी :बकायेदारों से उनके घर जाकर स्वयं बकाया बिल की होगी वसूली – ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

यूपी :बकायेदारों से उनके घर जाकर स्वयं बकाया बिल की होगी वसूली – ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि राज्य में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग बकायेदारों से घर-घर जाकर बकाया बिल की वसूली करेगा।

ऊर्जा मंत्री नोएडा के सेक्टर-29 स्थित विद्युत उपकेंद्र शनिवार सुबह अचानक पहुंचे, तथा उन्होंने वहां का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद ऊर्जा मंत्री नोएडा के सेक्टर-28, 29, तथा 30 में जाकर वहां रहने वाले लोगों से बात की।

उन्होंने बिजली की आपूर्ति तथा बिजली अधिकारियों के कार्यप्रणाली के बारे में भी लोगों से उनका अनुभव पूछा। ऊर्जा मंत्री ने कुछ बकायेदारों से उनके घर जाकर स्वयं बकाया बिल भी वसूल किया।

ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बकायेदारों की सूची तलब की, लेकिन अधिकारी सूची दिखाने में असफल रहे। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकारा तथा कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली सुधार लें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...