1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मास्क चेकिंग अभियान पर यूपी पुलिस की चेतावनी, कहा- भ्रामक खबरों पर न दे ध्यान

मास्क चेकिंग अभियान पर यूपी पुलिस की चेतावनी, कहा- भ्रामक खबरों पर न दे ध्यान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मास्क चेकिंग अभियान पर यूपी पुलिस की चेतावनी, कहा- भ्रामक खबरों पर न दे ध्यान

रिपोर्ट: नंदनी तोदी
लखनऊ: सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उद्देश्य यूँ तो सही और गलत को दुनिया तक पहुंचाना है, लेकिन आजकल इसका दुरुपयोग ज़बरस्त हो रहा है।

दरअसल, कोरोनावायरस की आड़ में बीते कई दिनों से एक खबर सामने आ रही थी कि यूपी पुलिस मास्क चेकिंग अभियान चलाएगी। हालाँकि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण पर मास्क और सामाजिक दूरी ही फायदेमंद मानी गई थी।

यूपी पुलिस ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में इस बात को पूरी तरह नाकारा है कि यूपी पुलिस द्वारा कोई भी अभियान नहीं चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के नाम से एक मैसेज वायरल हुआ था। इस पोस्टर पर साफ़ लिखा था कि ‘कल (26 फरवरी) प्रातः 9 बजे से यूपी के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का 30 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा। सभी शहर और ग्रामवासी मास्क का प्रयोग करें और चालान की कार्रवाई से बचें, साथ ही 10 घंटे की अस्थायी कारावास ( जेल) सजा से भी बचें।’

क्यूंकि इस पोस्टर पर यूपी पुलिस का नाम मूलरूप से दिख रहा था इसीलिए सभी इसे रियल मैंने लगे। हालाँकि इस पोस्टर को यूपी पुलिस ने फर्जी बताया और अपने ट्वीट में लिखा कि, “उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग का 30 दिन का ऐसा कोई भी अभियान नही चलाया जा रहा है, और न ही ऐसी कोई सूचना प्रसारित की गई है। अतः ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें, जो भी इस प्रकार की भ्रामकता फैलायेगा, उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।”

आपको बता दें, साल 2020 में चीन के वुहान शहर से आई कोरोना महामारी ने पुरी दुनिया में अपने पैर पसर लिया हैं। जिसके बाद अब मास्क, सैनिटाइज़शन और सामाजिक दूरी का ख़ास ध्यान रखने कहा जाता है। इसी बीच अगर कोई भी ऐसी जानकारी मिले तो उसे पहले जांच ले।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...