उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली और छठ त्योहारों के अवसर पर प्रदेशवासियों के लिए विशेष सुविधाओं की घोषणा की है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूपी परिवहन निगम लखनऊ 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक 316 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इन बसों का संचालन लखनऊ-गोरखपुर, दिल्ली, आजमगढ़, प्रयागराज सहित प्रमुख मार्गों पर किया जाएगा, जिससे यात्रियों को अपने घर तक पहुंचने में आसानी हो।
लखनऊ क्षेत्र के नौ डिपो में से 841 बसों का आवंटन पहले ही किया जा चुका है। ये बसें दिल्ली, जयपुर, हरिद्वार, देहरादून, वाराणसी, गोरखपुर, और आजमगढ़ के विभिन्न मार्गों पर चलेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी के अनुसार, यात्रियों की संख्या को देखते हुए प्रत्येक बस का संचालन 60% से अधिक बुकिंग होने पर ही किया जाएगा। इस योजना में साधारण बसों के साथ जनरथ, स्लीपर और पिंक सेवा की बसें भी शामिल हैं, जो त्योहारों पर घर लौट रहे लोगों की यात्रा को सुगम बनाएंगी।
यूपी में 15 नवंबर तक नहीं होगी बिजली कटौती
इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी में 15 नवंबर तक बिना किसी बिजली कटौती के 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। राज्य पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और छठ पूजा के दौरान पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। इस निर्णय से शहरों और गांवों के निवासी सभी प्रकार की असुविधाओं से मुक्त होकर त्योहारों का आनंद ले सकेंगे।
योगी सरकार के इन कदमों से यूपी के लोग दीपावली और छठ पूजा का त्यौहार बिना किसी परेशानी के मना सकेंगे।