1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. UP News: लखनऊ में नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों में जोश और उमंग

UP News: लखनऊ में नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों में जोश और उमंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेशनल स्कूल 68वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया।

By: Rekha 
Updated:
UP News: लखनऊ में नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, खिलाड़ियों में जोश और उमंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेशनल स्कूल 68वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। 30 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर के अंडर-17 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

खेल मैदान पर दिखा खिलाड़ियों का जोश

सोमवार को ही सभी टीमें लखनऊ पहुंच चुकी थीं। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता से पहले अभ्यास कर मैदान पर अपना कौशल निखारा। प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. प्रदीप कुमार ने लिया। साथ ही, एसजीएफआई के सदस्य और माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह व समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात कर तैयारियों की समीक्षा की।

प्रभारी टीम और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डीआईओएस राकेश कुमार ने जानकारी दी कि सभी बाहरी टीमों के स्वागत, आवास और सहायता के लिए प्रभारियों को नियुक्त किया गया है। खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए 24×7 टीम अलर्ट मोड में रहेगी।

आज के मुख्य कार्यक्रम

मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से 3000 मीटर दौड़ (बॉयज और गर्ल्स), 100 मीटर बॉयज रेस, गर्ल्स हाई जंप (क्वालीफिकेशन), 3 किलोग्राम शॉटपुट (गर्ल्स) और 5 किलोग्राम शॉटपुट (बॉयज) राउंड आयोजित किए गए।
शाम चार बजे 100 मीटर बॉयज और गर्ल्स सेमीफाइनल के बाद 5000 मीटर बॉयज फाइनल रेस का आयोजन होगा।

उत्साह से भरा माहौल

इस प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों और दर्शकों में विशेष जोश भर दिया है। नेशनल स्कूल एथलेटिक्स का यह आयोजन खेलों को प्रोत्साहित करने और युवाओं के हुनर को एक मंच देने का शानदार प्रयास है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...