उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा “बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे” इन दिनों गोरखपुर की गलियों में चर्चित हो गया है। गोरखनगरी के नौकायन, पैड़लेगंज, मोहद्दीपुर, गोरखनाथ रोड, छात्रसंघ, और ट्रांसपोर्टनगर सहित कई स्थानों पर CM योगी की फोटो के साथ “बंटेंगे तो कटेंगे” लिखे स्लोगन वाले होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
CM योगी ने यह नारा पहली बार आगरा में 26 अगस्त 2024 को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा अनावरण के दौरान दिया था। तब से यह नारा प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया और अब इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिल रही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी यह नारा लोकप्रिय हो चुका है, जहां इस संदेश को एकजुटता का प्रतीक मानते हुए होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।
गोरखपुर में होर्डिंग्स लगवाने वाले डीवीएनपीजी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष और भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य अभय सिंह ने कहा कि यह नारा समाज की एकजुटता का संदेश देता है। उनका कहना है कि इस नारे का उद्देश्य लोगों में भाईचारा और सामाजिक सौहार्द बढ़ाना है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस नारे का जवाब “जुड़ेंगे तो जीतेंगे” से दिया, लेकिन CM योगी का नारा तेजी से लोकप्रिय हो गया। अब इस संदेश को गोरखपुर-बस्ती मंडल के अन्य जिलों में भी फैलाने की तैयारी है। गोरखनगरी में यह नारा एकता और समाज के बेहतर भविष्य का प्रतीक बन चुका है।