उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम को थम जाएगा। सभी दलों के लिए सोमवार का दिन निर्णायक है क्योंकि 20 नवंबर को मतदान होना है। सियासी दिग्गज आज जनसभाओं और रोड शो के जरिए मतदाताओं को रिझाने का आखिरी प्रयास करेंगे।
मीरापुर सीट पर 4 राष्ट्रीय नेताओं का प्रचार
मीरापुर उपचुनाव में AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, रालोद नेता जयंत चौधरी और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार करेंगे।
असदुद्दीन ओवैसी: ककरौली में जनसभा।
अखिलेश यादव: 18 गांवों में रोड शो।
जयंत चौधरी: 9-10 गांवों में रोड शो।
चंद्रशेखर आजाद: 2 जनसभाएं और रोड शो।
मीरापुर सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यहां आजाद समाज पार्टी के उतरने से रालोद और सपा के समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।
सीसामऊ सीट: भाजपा-सपा में टक्कर
समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद खाली हुई सीसामऊ सीट पर भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर है।
रवि किशन (भाजपा सांसद): 12 बजे बृजेंद्र स्वरूप पार्क से प्रचार करेंगे।
डिंपल यादव (सपा सांसद): दोपहर 1 बजे संगीत सिनेमा से रोड शो शुरू करेंगी।
20 नवंबर को मतदान, कांटे की टक्कर के आसार
इन 9 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। हर पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रुझानों के अनुसार, कुछ सीटों पर मुकाबला बेहद करीबी हो सकता है।