कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा सहावर मार्ग पर चलने वाली बस के चालक ने मानवता का परिचय देते हुए घर से लापता एक 6 वर्षीय बच्ची को पुलिस की मदद से उसके माता-पिता से मिलाया।
आपको बतादें कि थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम मऊ की रहने वाली 6 वर्षीय अनन्या पुत्री सुरजीत जो अपने दादा का पीछा करते हुए रास्ता भटक गई और बस में सवार होकर वह गंजडुंडवारा से सहावर पहुंच गई।
जब बस चालक अफसर खान ने बच्ची को रोते देखा तो जानकारी हुई कि वह घर से लापता हुई है। बच्ची से पूंछे जाने पर बच्ची ने अपना नाम पता बस चालक को बता दिया। जिसके बाद चालक ने बच्ची को गंजडुंडवारा कोतवाली पहुंचाया।
वहीं कोतवाली पुलिस ने सुनगढ़ी थाने में सूचना देकर बच्ची के परिजनों को बुलाया और उनके हवाले कर दिया। आंखों में खुशी के आंशू लिए बच्ची के परिजनों ने बच्ची को गले लगा लिया। वहीं चालक अफसर खान व पुलिस को धन्यवाद दिया।