विधानसभा चुनाव-2022 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जिले में नए चेहरों पर दांव लगाया है। नौ में से सात विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं, सभी जगहों पर प्रत्याशी बदल दिए गए हैं। खास बात यह है कि इनमें चार प्रत्याशी पहली बार विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं।
वर्ष 2017 के चुनाव में, चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर बसपा ने जिले में खाता खोला था। पिपराइच, खजनी और बांसगांव सीट पर पार्टी दूसरे नंबर पर थी। पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में बसपा ने भाजपा को टक्कर दी थी। यहां से भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़े महेंद्र पाल सिंह 82,739 मत पाकर निर्वाचित हुए थे।
बसपा से आफताब आलम को 69,930 मत मिले थे। खजनी और बांसगांव में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी और बसपा प्रत्याशी के बीच मतों का अंतर करीब 20 हजार था।
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार जिज्ञासू ने कहा कि पार्टी ने बहुत सोच-समझकर उम्मीदवार उतारे हैं। सभी प्रत्याशी दमदारी से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी को चुनाव में अच्छी सफलता मिलेगी।
बसपा के घोषित प्रत्याशी
विधानसभा क्षेत्र – प्रत्याशी
गोरखपुर शहर – ललित कुमार बिहारी
गोरखपुर ग्रामीण – दारा निषाद
चौरीचौरा – वीरेंद्र पांडेय
खजनी – विद्यासागर उर्फ छोटू
सहजनवां – सुधीर सिंह
कैंपियरगंज – चंद्र प्रकाश निषाद
चिल्लूपार – राजेंद्र उर्फ पहलवान सिंह