यूपी विधानसभा उपचुनाव: बांगरमऊ और देवरिया सदर सीट के लिए सपा ने घोषित किए उम्मीदवार
कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान शुरू कर दिया है।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने भी बुधवार को यूपी की दो विधानसभा क्षेत्रों की खाली सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
सपा ने बांगरमऊ सीट से सुरेश कुमार पाल और देवरिया विधानसभा सीट के लिए ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
इससे पहले सपा उपचुनाव के लिए अपने चार प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुकी है। पार्टी की ओर से नौगावां सादात सीट से सैयद जावेद अब्बास को प्रत्याशी बनाया गया हैं। टूंडला से महाराज सिंह धनगर , घाटमपुर से इंद्रजीत कोरी और मल्हनी से लकी यादव को प्रत्याशी घोषित किया हैं।