1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. यूपी : 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म

यूपी : 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपी : 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म

यूपी में तमाम कड़े कानूनों के बाद भी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला शाहजहांपुर का है यहां 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

7 साल की बच्ची को पड़ोस का ही युवक घुमाने के बहाने ले गया और उसे झाड़ियों मे लेजाकर उसके साथ दरिंदगी की और घटना को अंजाम दिया।

 

किसी तरह खून से लथपथ बच्ची घर पहुंची और उसने अपने परिजनों को दरिंदगी की घटना बताई।फिलहाल घटना के बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिख कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।

दरअसल, घटना थाना रोजा क्षेत्र के मठिया कॉलोनी की है। जहां 7 साल की मासूम बच्ची अपनी बहन के साथ बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोस का युवक शोभित अपनी साइकिल पर बैठा कर घुमाने के बहाने ले गया और उस बच्ची को सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया।

बच्ची की हालत बिगड़ने पर बहसी दरिन्दा बच्ची को सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया।फिलहाल किसी तरह खून से लथपथ बच्ची अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।जिस पर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया गया है।

वहीं बच्ची को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...