{उन्नाव से श्रवण सैनी की रिपोर्ट}
उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा के लिए दी जाने वाली पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन एक्यूपमेंट) किट व सैंपल लेने में प्रयोग होने वाले वीटीएम (वायरल ट्रांसपोर्टेशन मीडियम) का स्टॉक समाप्ति की ओर है। बताया जा रहा है कि, स्वास्थ्य विभाग के पास सिर्फ दो दिन का स्टॉक बचा है। स्वास्थ्य विभाग ने मांगपत्र लखनऊ भेजा है।
तो वहीं दूसरी तरफ जिले में युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सैंपल जांच में तेजी आई है। अब एक दिन में औसतन तीस सैंपल रोजाना भेजे जा रहे हैं। इससे किट का स्टॉक भी खत्म होने की कगार पर है। स्वास्थ्य विभाग के पास सिर्फ दो दिन का ही स्टॉक बचा है।
ऐसे में समय से पहले आपूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ कार्पोरेशन से से पीपीई किट व वीटीएम उपलब्ध कराने की मांग की है। जिले में अभी तक 462 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।