रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश : उन्नाव में तीनों किशोरियों को ज़हर देने की बात की पुष्टि हो गयी है । डॅाक्टरों के मुताबिक, पोस्टमार्टम में ज़हरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है । हालांकि, यह ज़हरीला पदार्थ किस प्रकार का है, इसका पता नहीं चल पाया है । पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस उन्नाव मामले में ज़हर के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने में जुटी गई है । साथ ही पुलिस सीन रिक्रीएट कर मामले की जांच आगे बढ़ाएगी ।
डॉक्टरों के अनुसार, अभी यह कहना मुश्किल है कि आख़िर यह किस तरह का ज़हरीला पदार्थ है? लेकिन, लड़कियों की मौत इसी ज़हरीले पदार्थ का वजह से हुई है । वहीं, कानपुर के रिजेंसी हॉस्पिटल के जन सम्पर्क अधिकारी परमजीत अरोड़ा ने बताया है कि उन्नाव से आई पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक है । उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है । डॉ रश्मि कपूर के साथ 6 डॉक्टरों का पैनल पीड़िता का उपचार कर रहा है । पीआईसी और एनआईएस की टीम लगातार निगरानी कर रही है. पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है । उन्होंने बताया कि शरीर पर उसके कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं । अभी तक सस्पेक्टेड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है ।
मामला उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव का है । जहां जंगल में तीन किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है । सूचना मिलने पर एसपी, एडिशनल एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची । पुलिस ने तीनो किशोरियों को अस्पताल में भर्ती कराया । जहां डॅाक्टरों ने दो किशोरियों को मृत घोषित कर दिया है । वहीं तीसरी नाबालिग की हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । ये लड़कियां मवेशियों के लिए घास काटने गई थी । देर तक घर वापस न लौटने पर घरवालों ने ढूंढने की कोशिश की , तो तीनो जंगल में बेहोशी की हालत में मिली ।