{उन्नाव से रामखेलवान की रिपोर्ट}
कोरोना के चलते भारत में फिलहाल चल रहे लॉकडाउन के बीच शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षक संघ ने 18 शिक्षकों की सूची बनाकर उनसे छात्रों के साथ दो घंटे मोबाइल पर बात करके छआत्रों के प्रशभनों का हल निकालने को कहा।
तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के दौरान इंटरमीडिएट की छात्राओं का कोर्स न पिछड़े इसके लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने भी ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत की है। बता दे, शिक्षिकाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें छात्राओं को जोड़ा है।
शिक्षिकाएं लैपटॉप पर अपना वीडियो बनाने के बाद उसे व्हाट्सएप ग्रुप पर डालती हैं। जिसको छात्राएं सुनकर अपने नोट्स तैयार कर रही हैं। यही नहीं वीडियो के साथ लिखित नोट्स भी डाले जा रहे हैं। ताकि छात्राओं को पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।