केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार, 1 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र संगठन) के पदाधिकारियों से मुलाकात कर खेती से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में मुख्य रूप से खेती को लाभकारी बनाने, मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने, और किसानों के हित में विभिन्न योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
आज नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट की। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान किसान प्रतिनिधियों ने… pic.twitter.com/QLkRjHpczZ
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) October 1, 2024
प्रमुख मुद्दे
कीटनाशकों का न्यूनतम उपयोग: कृषि मंत्री ने किसानों को बताया कि कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से धरती की उर्वरता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने अच्छे बीजों और कीटनाशकों के कम उपयोग पर जोर दिया।
केंद्र सरकार की योजनाओं: किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया, जिनसे वे अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड: किसानों ने इन योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं की लिमिट बढ़ाने की मांग की, जिस पर चर्चा हुई।
फैक्ट्री के दूषित पानी और खराब ट्रांसफार्मर: किसानों ने बताया कि फैक्ट्री के दूषित पानी और खराब ट्रांसफार्मर से फसलें नष्ट हो रही हैं। इस पर कृषि मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मुलाकात के बाद, शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि उनकी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरसंभव मदद की जाएगी