1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. गांव में अधूरे शौचालय, लेकिन ODF हो चुका है घोषित, शौच के लिए जाते हैं खेतों में

गांव में अधूरे शौचालय, लेकिन ODF हो चुका है घोषित, शौच के लिए जाते हैं खेतों में

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गांव में अधूरे शौचालय, लेकिन ODF हो चुका है घोषित, शौच के लिए जाते हैं खेतों में

रिपोर्ट:- मोहम्मद आबिद

हमीरपुर: प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर में शौचालय निर्माण की है जिससे देश को स्वस्थ्य और स्वच्छ बनाया जा सके। वहीं महत्वाकांक्षी योजना को लेकर प्रशासन भी लगातार अभियान चला  रहा है और देश के हर गांव में शौचालय का निर्माण करा रहा है।

खबर हमीरपुर से है जहां ग्रामीणों ने शौचालय बनाने के लिए आवेदन किया था लेकिन पात्रों की सूची में नाम आने पर पहली किस्त तो जारी हो गई जिससे शौचलय का आधा अधूरा निर्माण तो हो चुका है लेकिन दूसरी किस्त जारी न होने से शौचालय का पटाव नहीं हो पाया है पहली किस्त से शौचालय का निर्माण आधा अधूरा हो जाने के बाद दूसरी किस्त के लिए गत एक साल से गांव वाले परेशान हैं।

दूसरी किस्त न मिलने से ग्रामीणों आक्रोश

हमीरपुर क्षेत्र के थाना जलालपुर के हरसुंड़ी गांव का पूरा मामला है और परेशान ग्रामीणों का कहना है की शौचालय के लिए आवेदन किया था। पात्रों की सूची में नाम आने पर पहली किस्त आ गई थी। जिससे शौचालय का निर्माण कराया। दूसरी किस्त के लिए भटक रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि 1हजार रुपए सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। और सुविधा शुल्क न देने पर हमें दूसरी किस्त से वंचित किया जा रहा है।

100 से अधिक ग्रामीणों के शौचालय ना होने के बाद भी सांठगांठ करके गांव को ओडीएफ घोषित कर दिया गया। एक साल से आधे अधूरे बने  शौचालय  टूटने की कगार पर  पहुंच गए। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर दूसरी किस्त दिलाए जाने और प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि 15 दिन में दूसरी किस्त नहीं आती तो अनशन के लिए बाध्य होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...